मुजफ्फरनगर के  लोकप्रिय  एसपी  ट्रैफिक बजरंगबली चौरसिया  के भतीजे सुभाष  बने  सहायक नगर आयुक्त

.......................................................................... मुजफ्फरनगर 14 अक्टूबर  प्राप्त समाचार के अनुसार मुजफ्फरनगर के  लोकप्रिय  पुलिस अधीक्षक  यातायात  श्री बजरंगबली चौरसिया  के सगे भतीजे श्री सुभाष ने यूपीपीसीएस की परीक्षा पास करके सहायक नगर आयुक्त एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का पद प्राप्त करने में कृतियों सफलता हासिल कर ली है मिली जानकारी के अनुसार धैर्य का फल मीठा होता है और इसका जीता जागता उदाहरण है सुभाष कुमार जी जिन्होंने अनेक विफलताओं का सामना करते हुए अंततः सफलता अपने नाम कर ली l यूपीपीसीएस परीक्षा 2017 में सुभाष जी ने सहायक नगर आयुक्त (एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) का पद प्राप्त किया है l सुभाष जी मूलत: ग्राम बरुआ दक्षिणी तहसील लंभुआ जिला सुल्तानपुर के निवासी हैंl इनके पिता श्री शंभू नाथ चौरसिया केंद्रीय विद्यालय में उप प्राचार्य और माता श्रीमती सीमा चौरसिया सफल ग्रहणी है l सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, परिवार के सहयोग और अपने चाचा जी श्री बजरंगबली चौरसिया ( एसपी  ट्रैफिक मुजफ्फरनगर) को देते हैं l प्राथमिक शिक्षा असम में हुई और बाकी की स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय छतरपुर मध्य प्रदेश में हुईl खेल कूद और क्विज में विशेष अभिरुचि रहीl जीव विज्ञान से स्नातक  पूरा  करते ही सिविल सेवा की परीक्षा में लग गए l साथ ही भारतीय वन सेवा में साक्षात्कार दिया परंतु असफल होने  के बावजूद घबराए नहीं और आगे की तैयारी में जुट गएl यूपीपीसीएस परीक्षा में इनके विषय रक्षा अध्ययन और समाज कार्य थे lसामान्य हिंदी के पेपर के लिए  श्री हरिकेश चौरसिया (सीडीओ गाजीपुर) के मार्गदर्शन  के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैंl साक्षात्कार के विषय में मार्गदर्शन के लिए श्री देवमणि द्विवेदी वर्तमान विधायक  लंभुआ (सुल्तानपुर) के कृतज्ञ हैं l जहां तक श्री सुभाष जी इतने उच्च पद पर पहुंचने के लिए अपने चाचा पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बजरंगबली चौरसिया को अपना आदर्श मानते हैं सही है परंतु यह भी सच है कि श्री सुभाष जी की भांति सामान्य जीवन में भी बहुत सारे ऐसे उदाहरण हैं जो अपनी सफलता के पीछे और अपना प्रेरणा स्रोत पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बजरंगबली चौरसिया को मानते हैं और सही भी है भले ही श्री बजरंगबली चौरसिया एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पद पर तैनात हैं परंतु पुलिस में रहते हुए भी एक सन्यासी का एक संत का जीवन व्यतीत करते हुए श्री बजरंगबली चौरसिया समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निर्वहन कर रहे हैं इसके लिए श्री बजरंगबली चौरसिया की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है


Popular posts
यूपी के एसीएस सूचना श्री नवनीत सहगल एवं सूचना निदेशक श्री शिशिर एवं सूचना सलाहकार श्री मृत्युंजय ने गांव देश पत्रिका का किया भव्य विमोचन दिया संदेश
Image
नारी शक्ति मिशन महिला सशक्तिकरण महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वाभिमान सम्मान की सुरक्षा हेतु जन जागरूकता अभियान होली एंजेल्स कन्वेंट स्कूल मुजफ्फरनगर में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भव्य आयोजन संपन्न
Image
चौदह वर्षो तक राम वन में रहे क्या आप 21 दिन घर पर नही रह सकते: दुकान जी
उत्तर प्रदेश शासन की गाइडलाइन त्योहारों की सुरक्षा हेतु को जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर सेल्वा कुमारी जे ने किया जारी
Image
होली एंजेल्स कन्वेंट स्कूल मुजफ्फरनगर की मेधावी छात्रा अनुष्का गर्ग ने नीट परीक्षा 2020 में मारी बाजी हुई सफल बधाइयों का तांता लगा
Image