पटियाला हाउस कोर्ट: निर्भया के हत्यारे 4 दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाए जाने की मांग वाली याचिका पर तिहाड़ जेल ऑथोरिटी ने अपनी रिपोर्ट अदालत में दी। तिहाड़ जेल ऑथोरिटी ने कहा कि सभी दोषियों को नोटिस दिया है,अक्षय पुनर्विचार और पवन क़ुरैटिव याचिका दाखिल करना चाहता है।
<no title>
• सैयद मुजम्मिल हुसैन