SG- ED के मामले में कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी अभी होनी है। उन्होंने अब तक अग्रिम जमानत की अर्ज़ी नहीं लगाई है। PMLA के कुछ प्रावधानों को उन्होंने चुनौती दे रखी है।लिहाज़ा अदालत में उन प्रावधानों पर लगे स्टे की वजह से वो अब तक बचे हुए हैं।कोर्ट का स्टे हटते ही वो गिरफ्तार होंगे।
<no title>
• सैयद मुजम्मिल हुसैन