दिल्ली पुलिस के SI पंकज ठाकरान ने पेश की इंसानियत की मिसाल
नई दिल्ली:-
खाकी वर्दी में जब पुलिस को देखा जाता है तो जहन में खराब व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मी की तस्वीर उभर कर आती है मगर अक्सर इंसानियत और भाई चारे की मिसाल पेश करने वाले मामले अक्सर हम सभी के सामने आते रहते है, ऐसा ही एक वाकया हमारे सामने आया है और हम बात कर रहे हैं सराय रोहिल्ला थाना क्षेत्र के इंद्रलोक चौकी प्रभारी पंकज ठाकरान की,सभी जानते हैं इस समय हिंदुस्तान में लोक डाउन की स्थिति है,और सभी ढाबे होटल एवं रेस्टोरेंट बंद है,ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास खाने तक के पैसे नहीं है,और घर में राशन खत्म है,ऐसे में दिल्ली पुलिस के एस आई पंकज ठाकरान उनके लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं वह अपने स्टाफ के साथ मिलकर ऐसे लोग तलाश कर रहे है,जिनके पास इस लोक डाउन के समय घर में राशन तक लाने के पैसे नहीं है,और भूखे बैठे हैं ,वह ऐसे लोगों को तलाश कर उनको खाना भी खिला रहे हैं,औऱ उनकी हर संभव तरीके से मदद कर रहे हैं,जरूरतमंद लोगों को वह आटा, चावल, दाल के साथ अन्य राशन का सामान दूध,सब्जी एवंअन्य चीजों के लिए नकद रुपये देकर उनकी मदद कर रहे हैं,पुलिस का ऐसा रूप देखकर लोगों में पुलिस के प्रति व्यवहार बदल रहा है और पुलिस की इस कार्यप्रणाली के चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है!